पटना, सितम्बर 24 -- शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही संस्थान अल्फाबेट्स की ओर से बुधवार को आशियाना टावर्स स्थित कार्यालय में 'रंगरेखा 2.0' प्रदर्शनी आयोजित की गई। इसमें संस्थान से जुड़ी बच्चियों ने मधुबनी चित्रकला पर अपने हाथों की कला दिखाई। संस्था की छह छात्राएं नेहा, अंजलि, संजू, अनु, कोमल और खुशी की ओर से हाथ से बनाए गए दीवाली संग्रह को सभी ने खूब पंसद किया। अल्फाबेट्स संस्था की एकता नोपानी चौधरी, अंकित चौधरी, अदिति पोद्दार, आयुष पोद्दार समेत अन्य सदस्यों ने बताया कि संस्थान बच्चों की शिक्षा से लेकर उन्हें हुनरमंद बनाने का कार्य कर रही है। वर्तमान में इससे 84 बच्चे जुड़े हुए हैं। इस प्रदर्शनी से प्राप्त होने वाली राशि को बच्चे दोबारा इसी संस्था में लगाएंगे ताकि और बच्चे इस संस्था का लाभ ले सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...