मुरादाबाद, मई 19 -- मुरादाबाद। अल्फाज अपने फाउंडेशन की ओर से रामगंगा विहार स्थित कैफे में ओपन माइक कार्यक्रम 'अल्फाज-ए-इश्क का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न कलाकारों ने कला का प्रदर्शन किया। शहर और आसपास के क्षेत्रों से आए युवा कवियों, शायरों, गायकों और कहानीकारों ने भावनाओं को बेबाक अंदाज में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में राजीव प्रखर, मयंक शर्मा, धवल दीक्षित, गीतांजलि पांडेय, रवि यदुवंशी, सृष्टि अधिकारी, कमल गोला, मनोज कुमार, नेपाल सिंह, कपिल कुमार आदि ने अतिथियों के रूप में शिरकत की। इसी क्रम में अमन अरोड़ा ने भी कार्यक्रम का खूब आनंद लिया। कार्यक्रम का संचालन आकृति सिन्हा ने किया, जबकि तकनीकी कार्यों का जिम्मा अमर सक्सेना ने संभाला। इस मौके पर विंध्या प्रताप, पूर्णिमा शीर्षवाल, साहिल गुल, वैशाली गोयल, दीपांशी पसरीजा, अरविंद गौ...