मुरादाबाद, सितम्बर 10 -- अल्फाज अपने फाउंडेशन ने स्थापना के छह वर्ष पूरे होने पर समारोह का आयोजन किया। इस क्रम में 'आओ हाथ बढ़ाएं संस्था ने उनके कार्यालय में निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे छोटे बच्चों के साथ केक काटकर इस दिन को और खास बनाया। इस अवसर पर अल्फाज की अभिव्यक्ति सिन्हा, अमर सक्सेना, आकृति सिन्हा, उत्कर्ष अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। वहीं आओ हाथ बढ़ाएं संस्था की संस्थापिका गीतांजलि पांडेय और प्रियंका भटनागर आदि सदस्यों ने भी समारोह में मुख्य सहभागिता निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...