नई दिल्ली, जून 5 -- नई दिल्ली, धीरेंद्र कुमार। कभी भारतीय आमों का राजा कहलाने वाला अल्फांसो अब विदेशी बाजारों में अपनी बादशाहत खोता जा रहा है। उसकी जगह अब केसर आम ने ले ली है, जो स्वाद में बेहतरीन होने के साथ-साथ तुलनात्मक रूप से सस्ता भी है। लगातार दो वित्त वर्षों से केसर भारत का सबसे ज्यादा निर्यात होने वाला आम बन गया है, जबकि अल्फांसो की मांग घटती जा रही है। केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 में भारत ने करीब 99 करोड़ रुपये के केसर आम विदेशों में निर्यात किए, जबकि अल्फांसो का निर्यात घटकर लगभग Rs.74 करोड़ रुपये रह गया। तुलना करें तो वित्त वर्ष 2021-22 में अल्फांसो का निर्यात 87 करोड़ रुपये के आसपास था, जबकि केसर का निर्यात लगभग 60 करोड़ रुपये तक सीमित था। यानी, बीते कुछ वर्षों में केसर ने न सिर्फ अपनी पक...