मुरादाबाद, फरवरी 2 -- आनुवांशिक कारणों और अन्य बीमारियों के चलते आंखों की रोशनी अत्यंत कम होने और इलाज करने पर भी यह नहीं बढ़ पाने की समस्या से पीड़ित मरीजों को स्मार्ट चश्मा रोजमर्रा के काम कर पाना आसान बना देगा-यह जानकारी रविवार को सीएल गुप्ता नेत्र संस्थान में लो विजन पर आयोजित हुई राष्ट्रीय कांफ्रेंस में दी गई। कांफ्रेंस में पहुंचे सैफई मेडिकल यूनिवर्सटी में डिपार्टमेंट ऑफ ऑप्टोमेट्री के डॉ. कमल पंत ने बताया कि अत्याधुनिक उपकरणों के माध्यम से अल्प दृष्टि पीड़ित मरीजों के लिए अपने दैनिक कामकाज आसान बनाना सुनिश्चित करने पर फोकस बढ़ाया जा रहा है। सीतापुर नेत्र चिकित्सालय की उन्नति वैश्य ने बताया कि स्मार्टफोन पर खास एप के साथ कैमरा युक्त स्मार्ट चश्मे का इस्तेमाल अल्प दृष्टि की समस्या से पीड़ित लोगों के लिए विशेष मददगार होगा। सीएल गुप्ता...