बोकारो, सितम्बर 23 -- बोकारो। आरपीएफ जीआरपी व नारकोटिक टीम की संयुक्त कार्रवाई में अल्पुजा एक्सप्रेस से लगभग 45 किलो गांजा बरामद किया है, जो ट्रेन के कोच संख्या एस थ्री में दो लावारिश ट्राली में रखा हुआ था। बरामद गांजा की कीमत लगभग साढ़े चार लाख रुपए है। मौके से कोई भी तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता नहीं मिली। आरपीएफ इंस्पेक्टर बोकारो संतोष सिंह ने बताया कि आद्रा रेलवे से इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर अल्पूजा एक्सप्रेस जब बोकारो रेलवे प्लेटफार्म पर रुकी तो ट्रेन को संयुक्त रूप से सर्च किया गया, तो उक्त कोच में टायलेट के पास लावारिश हालत में दो ट्राली मिले, जिसमें गांजा भरा था। बरामद गांजा जीआपी को सौंपी गई है, जीआरपी प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। प्रारंभिक जांच में ये तथ्य मिले है कि गांजा उड़ीसा के झारसुगडा से लाया ज...