छपरा, अप्रैल 19 -- विक्षिप्त युवती के साथ रेप के बाद गार्ड ने दवा खिला गर्भ गिराने का किया था प्रयास अल्पावास गृह की संचालिका को भी गिरफ्तार किया गया था दुष्कर्म कांड के बाद 26 महिलाओं को सीवान किया गया था शिफ्ट छपरा, नगर प्रतिनिधि।वर्ष 2018 के बहुचर्चित छपरा अल्पावास गृह में एकविक्षिप्त लड़की का गार्ड द्वारा यौन शोषण के मामले की सुनवाई आखिरकार सात साल बाद पूरी हो गई। छपरा कोर्ट के जिला एवं सत्र न्यायाधीश छह सह विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो) स्मिता राज ने अल्पावास गृह के गार्ड को दोषी मानते हुए सजा सुनाई है।छपरा नगर थाना में महिला विकास निगम के परियोजना प्रबंधक मनमोहन ने 14 जनवरी 2018 को एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी।दर्ज प्राथमिकी में कहा गया था कि नारी उत्थान केंद्र द्वारा संचालित अल्पावास गृह में एक विक्षिप्त लड़की का गार्ड द्वारा यौन शोषण किया ...