शामली, मई 8 -- मां शाकंभरी विश्वविद्यालय द्वारा घोषित बीसीए प्रथम सेमेस्टर परीक्षा परिणामों में अल्पाइन कॉलेज के छात्रों ने शानदार सफलता अर्जित की। अल्पाइन कॉलेज की छात्रा आंचल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 73.8 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बीसीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में जिलेभर से लगभग 250 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे, जिनमें से 230 से अधिक छात्र उत्तीर्ण हुए। आंचल 73.8 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, प्रिंस पुंडीर 73.5 प्रतिशत के साथ द्वितीय, तथा उमर 71.8 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे। कॉलेज प्रबंधन समिति के सदस्यों नितिन गर्ग, विनीत बंसल, कमल गर्ग, आशीष संगल, निदेशक अंकित गुप्ता तथा प्राचार्य रामकिशोर ने सभी मेधावी छात्रों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही, उन्होंने विद्यार्थियों क...