शामली, फरवरी 13 -- अल्पाइन इंटरनेशनल स्कूल के प्रतिभाशाली छात्र-छात्रांओ ने जेईई मेन परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। परीक्षा में अवनी मित्तल ने 99.66 प्रतिशत राधिका मित्तल ने 97.36 प्रतिशत , आरव गर्ग ने 90.24 प्रतिशत और नंदिनी गर्ग ने 77. 76 प्रतिशत अर्जित कर अपने अभूतपूर्व परिश्रम और प्रतिभा का परिचय दिया। स्कूल के कक्षा 12 की इन छात्राओ व छात्र ने जे ई ई मेन परीक्षा मे भाग लिया था जिसका परीक्षा परिणाम एन टी ए द्वारा मंगलवार की रात परीक्षा परिणाम जारी किया इस परीक्षा को उक्त छात्र व छात्राओ ना सिफ अच्छे अंको से पास किया साथ कक्षा 12 की परिक्षा की तैयारी को भी साबित किया कि किस प्रकार से वह अपनी प्रतिभा को अच्छे परिणाम मे अपनी मेहनत के बल पर बदलने का हौसला रखते है। विद्यालय प्रबंधन ने इस उपलब्धि पर गहर...