गाज़ियाबाद, अगस्त 20 -- गाजियाबाद। अल्पसंख्यक विभाग द्वारा संचालित विकास निगम द्वारा दिए जाने वाले ऋण को चुकाने के लिए विभाग ने 30 अगस्त तक का समय दिया है। विभाग ने विकास निगम के जरिए जनपद के 23 लोगों को लगभग 43 लाख रूपये का ऋण दिया था। जिला अल्पसंख्यक अधिकारी साहित्य निकष सिंह ने बताया की 23 लोगों को वर्ष 1996 से लेकर वर्ष 2004 के बीच में विकास निगम से ब्याज रहित ऋण, शैक्षिक ऋण, टर्मलोन आदि के रूप में लगभग 43 लाख रूपये की धनराशि ऋण के रूप में दी गई थी। इनमें से कुछ लोग धनराशि की किस्त जमा नहीं करते है। इनको धनराशि जमा करने के लिए 30 अगस्त तक का समय दिया गया है। दी गई समय सीमा में ऋण की धनराशि जमा नहीं करने पर विभाग इन लोगों के खिलाफ नोटिस जारी करेगा। साथ ही इन लोगों से 10 प्रतिशत ब्याज के साथ धनराशि वसूली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...