चम्पावत, मई 5 -- चम्पावत। उत्तराखंड अल्पसंख्यक कल्याण और वक्फ विकास निगम अल्पसंख्यक स्वरोजगार योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को कम ब्याज दर पर अनुदान देगा। योजना के तहत वित्तीय वर्ष में जिले के पांच लाभार्थियों को लाभ दिया जाएगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी रविंद्र सिंह सामंत ने बताया कि योजना के तहत 20 हजार से एक लाख, एक से दो लाख और दो से पांच लाख तक का एक-एक लाभार्थी को योजना से जोड़ा जाएगा। जबकि पांच से दस लाख तक दो लोगों को लाभ दिया जाएगा। जिसमें परियोजना लागत का 60 फीसदी बैंक ऋण 25 फीसदी अनुदान और 15 फीसदी लाभार्थी का स्वयं का अंश होगा। बताया कि लाभार्थी को जिले का स्थाई निवासी होना जरूरी है। बीपीएल प्रमाण पत्र वाले व्यक्ति को आय प्रमाण पत्र लगाना अनिवार्य नहीं होगा। आवेदन पत्र साधे कागज पर समस्त प्रमाण पत्रो...