चम्पावत, जनवरी 29 -- चम्पावत, संवाददाता। जिले में चालू वित्त वर्ष में अल्पसंख्यक स्वरोजगार योजना में पांच का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके तहत अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को कम ब्याज दर पर लोन देने का प्रावधान है। उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विकास निगम ने गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को बैंको के माध्यम से सस्ती ब्याज दर पर ऋण दिए जाने का प्रावधान किया है। राज्य वित्त पोषित स्वरोजगार योजना में 20 हजार रुपए से एक लाख तक एक का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके अलावा एक लाख से दो लाख, दो से पांच लाख और पांच से 10 लाख तक का दो का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। परियोजना लागत का 60 प्रतिशत बैंक ऋण, 25 प्रतिशत अनुदान और 15 प्रतिशत लाभार्थी का स्वयं का अंश होगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी आरएस सामंत ने ब...