छपरा, जुलाई 28 -- छपरा, एक संवाददाता। जदयू ने हमेशा अल्पसंख्यकों को प्रतिनिधित्व व सम्मान देने का काम किया है। पूर्व विधायक मो नेमतुल्लाह ने सोमवार को सर्किट हाउस में आयोजित अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं। कब्रिस्तान की घेराबंदी , अल्पसंख्यक समाज की तलाकशुदा महिलाओं को पच्चीस हजार की राशि देने का काम किया है।उन्होंने युवाओं से शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की अपील की। वही सिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन मो.अफजल अब्बास ने वक्फ संपत्तियों के संरक्षण और अल्पसंख्यकों के अधिकारों को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला । इस कार्यक्रम में प्रदेश से लेकर पंचायत स्तर तक के जदयू नेताओं, पदाधिकारियों और दर्जनों कार्यकर्ताओं की भागीदारी रही।कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष इम्तियाज परवेज,मं...