कौशाम्बी, सितम्बर 28 -- जिले में भी आई लव मोहम्मद विवाद पर प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। हालांकि, यहां सबकुछ शांतिपूर्ण तरीके से किया जा रहा है। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष और चायल विधानसभा के प्रत्याशी रहे तलत अजीम ने आरोप लगाया है कि पुलिस प्रोटेस्ट के नाम पर अल्पख्ंयक समुदाय को प्रताड़ित कर रही है। उन्होंने पुलिस-प्रशासन से संवेदनशीलता का परिचय देने की मांग की है। कांग्रेस नेता ने रविवार को मंझनपुर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि देश में सबको अपना धर्म मानने कि आजादी है। केवल कुछ झंडों और तख्तियों को लेकर जिस तरह से पुलिस घर-घर जाकर छापेमारी कर रही है और रात के समय लोगों को उठाकर थानों में बंद किया जा रहा है, वह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण विषय है। कहा कि लोकतंत्र में हर नागरिक को अपनी बात रखने और शांतिपूर्ण तरीके से अपनी भावनाएं प्...