लखनऊ, नवम्बर 26 -- डा. आंबेडकर महासभा ने संविधान दिवस पर महासभा सभागार में आयोजित कार्यक्रम में अल्पसंख्यक संस्थानों में भी दलितों का आरक्षण लागू करने की मांग की है। मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद एवं डा. आंबेडकर महासभा ट्रस्ट के अध्यक्ष डा. लालजी प्रसाद निर्मल ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 15 (5) में प्राइवेट कालेजों एवं विश्वविद्यालयों में अनुसूचित जाति के आरक्षण की अनुमन्यता की गई है। मगर यह आरक्षण अनुसूचित जातियों को इसलिए नहीं मिल रहा है क्योंकि कांग्रेस की सरकार ने तत्समय इस संशोधन में अल्पसंख्यक संस्थाओं को इससे छूट प्रदान कर दी थी। डा. निर्मल ने कहा है कि देश में कुल 54,449 अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान संचालित हैं। इनमें से 51627 अल्पसंख्यक संचालित स्कूल हैं और शेष उच्च शिक्षा संस्थान है। इन संस्थानों में कुल अध्ययनरत छात्रों की संख...