भदोही, जून 19 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। टर्म लोन लेकर लंबे समय से गायब चल रहे 250 बकाएदारों को अल्पसंख्यक विभाग द्वारा शीघ्र ही नोटिस जारी की जाएगी। साथ ही दस बड़े बकाएदारों के नाम सार्वजनिक स्थल पर अंकित होगा। अल्पसंख्यक विभाग द्वारा पूर्व में लखनऊ रिपोर्ट प्रेषित हो गए थी। अल्पसंख्क वित्तीय एवं विकास निगम के आदेश पर टाप टेन के दस बकाएदारों का नाम सार्वजनिक स्थलों पर अंकित होगा। जबकि 250 बकाएदारों को ऋण जमा करने के लिए आरसी जारी होगी। वसूली को लेकर विभागीय स्तर से सख्ती बढ़ गई है। जिला अल्पसंख्यक अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि 330 बकाएदार वर्ष 1996 से 2007 के बीच पांच करोड़ 91 लाख से ज्यादा ऋण लेकर गायब हो गए हैं। विभागीय सख्ती से करीब 27 बकाएदार पूर्व में ऋण जमा कर दिए हैं। 250 लोगों का पूर्व में मोबाइल से नंबर ट्रैस कर स्थाई पता खोज कर ली ग...