देहरादून, दिसम्बर 19 -- देहरादून। वरिष्ठ संवाददाता अल्पसंख्यक सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में चल रही भर्ती प्रक्रिया पर शिक्षकों ने सवाल उठाए हैं। अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ ने शुक्रवार को सीईओ कार्यालय जाकर सीईओ को ज्ञापन देकर प्रक्रिया स्थगित करने की मांग की। संघ के जिला मंत्री विजय पाल सिंह जंगवान और जिलाध्यक्ष अनिल कुमार नौटियाल ने जनपद के तीन अल्पसंख्यक सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों श्री गुरू नानक पब्लिक गर्ल्स इण्टर कालेज खुड़बुड़ा, श्री गुरू नानक पब्लिक गर्ल्स इण्टर कालेज प्रेमनगर और श्री महावीर जैन कन्या पाठशाला में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पर आपत्ति जताई है। संगठन ने बताया कि उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा अधिनियम 2006 एवं उसके विनियम 2009 के प्रावधानों का पालन किए बिना पदोन्नति कोटे के पदों में सीधी भर्ती की जा रह...