मुंगेर, जुलाई 7 -- मुंगेर, एक संवाददाता। बनौधा गांव की दो होनहार बहनों, नेहा परवीन एवं सभा परवीन, ने जेएनयू परीक्षा में अपनी मेहनत, लगन और शिक्षा के बल पर सफलता प्राप्त कर जिले का नाम राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। दोनों बहनों की इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर 'अल्पसंख्यक विकास मोर्चा' के तत्वावधान में रविवार को एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें उन्हें सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता अधिवक्ता मो. जहांगीर ने की। वहीं, समारोह के मुख्य अतिथि जैन शम्सी और विशिष्ट अतिथि आजम अयूबी एवं नादिर अयूबी थे। इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि, अगर संकल्प मजबूत हो तो किसी भी संसाधन की कमी सफलता की राह में बाधा नहीं बन सकती है समाज के लिए या गौरव का विषय होता है। नेहा और सबा की सफलता न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे मुंगेर के लिए गर्व का विषय ह...