बुलंदशहर, अक्टूबर 5 -- भाजपा अल्पसंख्यक वर्ग के साथ किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं करती बल्कि केंद्र व प्रदेश की सरकार सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर अल्पसंख्यक वर्ग के निम्न वर्ग तक सरकार की सभी योजनाओं का लाभ देने का काम कर रही है ।यदि आकलन किया जाए तो भाजपा की केंद्र सरकार व प्रदेश की सरकारों में सर्वाधिक लाभ लेने वाला वर्ग अल्पसंख्यक वर्ग ही है। उक्त विचार भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने ग्राम ताजपुर में भाजपा बूथ अध्यक्ष सावेज खान के आवास पर आयोजित अल्पसंख्यक वर्ग से संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग को भारतीय जनता पार्टी की सरकारों में सरकारी योजनाओं का सबसे ज्यादा लाभ मिला है परंतु विपक्षी दल अल्पसंख्यक वर्ग को बहकाकर भड़काकर और भारतीय जनता पार्टी का भय दिखाकर मु...