मुजफ्फरपुर, नवम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, वसं। मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना में बकाया ऋण की वसूली के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय द्वारा 24 से 29 नवंबर तक विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। सहायक निदेशक, जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय राजीव रंजन ने बताया कि शिविर का उद्देश्य बकायादारों को ऋण की अदायगी हेतु एकमुश्त अवसर एवं सुविधाजनक प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना है। समय पर भुगतान नहीं करने पर बकाया मूलधन पर देय ब्याज के साथ-साथ दंड ब्याज भी लागू होगा। सहायक निदेशक ने स्पष्ट किया कि बकाया राशि जमा नहीं करने वाले ऋणियों को यह अंतिम अवसर है। शिविर अवधि के दौरान कोई भी स्पष्टीकरण, विलंब का कारण या असंगत दावा स्वीकार नहीं किया जाएगा। यदि निर्धारित तिथि तक वसूली नहीं की जाती है, तो ऋणी के विरुद्ध दीवानी एवं फौजदारी मुकदमा भी दायर किया जा सकत...