बिहारशरीफ, दिसम्बर 1 -- अल्पसंख्यक रोजगार ऋण डकार कर बैठे लाभुक, 10 साल में वसूली महज 12 फीसदी 5 करोड़ से ज्यादा बंटे, पर लौटाए सिर्फ 68 लाख; विभाग ने कसी कमर, अब चलेगा मुकदमा विशेष वसूली शिविर में भी नहीं आए बकायेदार, 6 दिन में सिर्फ 24 लोग पहुंचे किस्त जमा करने फोटो: अल्पसंख्यक पैसा: बिहारशरीफ स्थित जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में पैसा जमा करने के बाद रसीद दिखाते कर्मी। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। अल्पसंख्यकों को स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने की सरकारी मंशा पर खुद लाभुक ही पानी फेर रहे हैं। मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार योजना के तहत जिले में करोड़ों रुपये का ऋण बांटा गया, लेकिन वापसी के नाम पर लाभार्थियों ने चुप्पी साध ली है। हालात यह हैं कि पिछले 10 सालों में 5.27 करोड़ रुपये के ऋण में से महज 68 लाख रुपये (लगभग 12.8%) की ही ...