सिमडेगा, जुलाई 23 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस कमिटी के पदधारियों ने बुधवार को नप प्रशासक समीर बोदरा से मुलाकात की। जिलाध्यक्ष रावेल लकड़ा की अगुवाई में जिले के कांग्रेस पदधारियों ने नगर में रहने वाले लोगों से जुड़े कई समस्याओं के निदान के लिए प्रशासक को मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में कहा गया कि नप द्वारा बनाए गए नव निर्मित दुकान का आवंटन प्रक्रिया में आरक्षण का प्रावधान किया जाए। और आवंटित करते समय आदिवासी, मुस्लिम, दलित और पिछड़ा वर्ग को आरक्षण के आधार पर ध्यान दिया जाए। मांग पत्र में बाजार टांड के पास कचरा डंपिंग की समस्या से भी अवगत कराते हुए निराकरण करने की मांग की गई। इसके अलावे सामटोली पथ के मरम्मत कराने, सभी वार्डो में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने, दक्षिणी भागों में विवाह मंडप का निर्माण कराने सहित अन्य मां...