रुद्रपुर, अगस्त 26 -- रुद्रपुर, संवाददाता। मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत जिले की 500 से अधिक बालिकाओं ने छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया है। योजना में आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 30 नवंबर कर दिया गया है। पहले यह तिथि 31 अगस्त निर्धारित की गई थी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नंदनी तोमर ने बताया कि उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट तथा मदरसा बोर्ड की मुंशी, मौलवी और आलिम परीक्षाओं में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राएं इस योजना के लिए पात्र हैं। हाईस्कूल, मुंशी और मौलवी स्तर की छात्राओं को 10 से 20 हजार रुपये तक तथा इंटरमीडिएट और आलिम स्तर की छात्राओं को 20 से 25 हजार रुपये तक की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति से न केवल बालिकाओं की शिक्षा म...