लखनऊ, अक्टूबर 14 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता अल्पसंख्यक माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है। शिक्षकों की कमी की वजह से इन स्कूलों में लगातार छात्र संख्या कम हो रही है। करीब सात वर्ष से अल्पसंख्यक स्कूलों में नए शिक्षकों की नियुक्ति पर रोक लगी है। नए शिक्षक नहीं मिल रहे हैं, पुराने शिक्षक रिटायर हो रहे हैं। गैर जिलों से तबादले में आए शिक्षकों को इन स्कूलों में आने की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में इन स्कूलों में गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, हिन्दी समेत दूसरे विषय विशेषज्ञ समेत सहायक शिक्षकों के भारी संख्या में पद खाली हैं। शिक्षक न होने से छात्र संख्या में लगातार कमी आ रही है। अल्पसंख्यक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती में भारी अनियमितताएं उजागर होने पर शासन ने वर्ष 2017 में इन स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती पर रोक लगा दी। शासन ने इन स्कूलों ...