देवघर, अगस्त 25 -- देवीपुर,प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत मधुपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित देवीपुर प्रखंड के बारवां पंचायत क्षेत्र में पड़ने वाला जमुआ मुख्य पथ से लालोडीह-ग्राम पिपराटोल तक और कसाठी पंचायत क्षेत्र में पड़ने वाला देवघर मधुपुर पथ से बुच्ची- साहेबगंज तक पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास सूबे के अल्पसंख्यक मंत्री ने ऑनलाइन किया। शिलान्यास कार्यक्रम में मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण एवं जल संसाधन विभाग झारखंड सरकार सह स्थानीय विधायक हफीजुल हसन ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से किया। मौके पर मंत्री प्रतिनिधि ने फीता काटकर और नारियल फोड़ कर उक्त दोनों सड़कों के शिलापट्ट का अनावरण कर शिलान्यास किया। दोनों सड़कें पहली बार स्वीकृत हुआ है, जो तीन-तीन किलोमीटर लंबा निर्माण होगा। ये सड़कें बन जाने से दर्जनों गांव मुख्य सड़क से जुड़ जाएं...