बिहारशरीफ, नवम्बर 26 -- सरमेरा, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के अल्पसंख्यक टोला में लोगों ने सामुदायिक भवन बनवाने की मांग की है। कहा कि 70 सालों में यहां एक भी सार्वजनिक भवन नहीं बनाए गए हैं। इससे यहां शादी विवाह जैसे सामूहिक कार्यक्रमों के आयोजन में बहुत परेशानी होती है। पूर्व प्रमुख कासिम मियां ने सीएम नीतीश कुमार से इस मुस्लिम टोला में अविलंब सामुदायिक भवन बनवाने की गुहार लगायी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...