कटिहार, नवम्बर 19 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कटिहार जिले में अल्पसंख्यक समुदाय के मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के मकसद से सरकार ने मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत वजीफा वितरण की प्रक्रिया तेज कर दी है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने बताया कि इंटर, मौलवी और फोकानिया परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को 15 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत इंटर (बिहार बोर्ड) और मौलवी उत्तीर्ण छात्राओं को वजीफा दिया जा रहा है। वहीं फोकानिया में प्रथम श्रेणी से पास होने वाले छात्र और छात्राएं दोनों इस राशि के पात्र हैं। विभाग ने सभी संबंधित विद्यालयों व मदरसों को सूची उपलब्ध कराने और योग्य विद्यार्थियों को सूचना देने का निर्देश दिया है। जिला अल्पसंख्यक कार्यालय में जमा ह...