गया, मई 2 -- टिकारी। अल्पसंख्यक छात्र - छात्राओं को स्कॉलरशिप की राशि दो वर्षों से नहीं दी गई है। ऐसे में आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों की पढ़ाई में कई तरह की परेशानियां आ रही है। इन परेशानियों से अवगत कराते हुए समाजिक कार्यकर्ता मो.जफर बारी अंसारी उर्फ छोटु मियां ने बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग को लिखा पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से बिहारी अल्पसंख्यक छात्र - छात्राओं को जल्द से जल्द स्कॉलरशिप की राशि उनके बैंक खाते में भेजने की मांग की गई है। पत्र में मो. नईम, फैसल अहमद, अब्दुल समद, मो. सरफुद्दीन, जुगनू परवीन, जैनब खातुन, सकीना परवीन, सानिया परवीन, निशा परवीन आदि ने हस्ताक्षर किये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...