फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 21 -- फर्रुखाबाद। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों के वजीफे और शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए समय सारिणी जारी कर दी गयी है। इसके तहत शिक्षण संस्थान की ओर से मास्टर डाटा 7 जुलाई से 25 नवंबर तक तैयार किया जायेगा। छात्रों की ओर से आनलाइन आवेदन 10 जुलाई से 20 दिसंबर के मध्य होंगे। छात्रों की ओर से त्रुटियों को सुधार करने और फाइनल प्रिट आउट निकालने से पहले तीन कार्यदिवसों में सुधार होगा। इसमें भी तारीख तय की गयी है। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र को विद्यालय स्तर से आनलाइन सत्यापित और अग्रसारित करने की तारीख 11 जुलाई 2025 से 10 जनवरी 2026 निर्धारित की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...