कटिहार, जनवरी 29 -- बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा जारी है। इस कड़ी में वो कटिहार जिले में बुधवार को कई योजनाओं का निरीक्षण और उद्घाटन करेंगे। लेकिन जिले में सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा से पहले शिलापट्ट को लेकर विवाद हो गया है। महागठबंधन ने इस विवाद के बाद अब आंदोलन तक की चेतावनी दे दी है। दरअसल मुख्यमंत्री यहां अल्पसंख्यक आवास में कम्प्यूटर लैब सहित कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। लेकिन इससे पहले महागठबंधन से जुड़े कुछ नेताओं ने अल्पसंख्यक छात्रावास में उद्घाटन को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि महागठबंधन के नेताओं ने इस छात्रावास में पहले से लगे शिलापट्ट को हटाने का विरोध किया है। महागठबंधन से जुड़े पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री राम प्रकाश महतो, उप कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील यादव औ...