मुंगेर, सितम्बर 17 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत वर्ष- 2025 में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (उच्चतर माध्यमिक), पटना से इंटरमीडिएट परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्राओं को प्रोत्साहन राशि का लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है। जिले की कुल 296 पात्र छात्राओं में से अब तक 262 छात्राओं को यह राशि प्रदान की जा चुकी है। शेष 34 छात्राओं को भी लाभ दिलाने के लिए आवश्यक कागजात जमा करना अनिवार्य किया गया है। इन छात्राओं को सत्यापित आवेदन-पत्र, अंक प्रमाण-पत्र, प्रवेश-पत्र, आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर तथा आधार से जुड़ी बैंक पासबुक की अभिप्रमाणित छायाप्रति जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, मुंगेर में आगामी 20 सितम्बर तक जमा करनी होगी। इन कागजातों की जांच के बाद प्रोत्साहन राशि सीधे...