संतकबीरनगर, जून 20 -- संतकबीरनगर। हिन्दुस्तान संवाद अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना की जांच में तकरीबन सवा तीन करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया है। इसमें 46 शैक्षिक संस्थाएं व स्कूल दोषी पाए गए हैं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की शिकायत पर खलीलाबाद कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की देर शाम 46 स्कूलों के नोडल अधिकारी छात्रवृत्ति समेत 98 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्रा ने कहा कि भारत सरकार की ओर से अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना के तहत वर्ष 2021-22 और 2022-23 में जिले के 46 शैक्षिक संस्थाओं के छात्र-छात्राओं की सूची तैयार कराई गई। शासन के निर्देश पर डीएम ने खंड शिक्षाधिकारियों की टीम गठित कर प्रकरण की जांच कराई। जांच में 46 शैक्षिक संस्थाएं-विद्यालय ऐसे पाएं गए हैं जिनमें तकरीबन 4000 छात्र-छात्र...