जमशेदपुर, जुलाई 11 -- भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जमशेदपुर महानगर के तत्वावधान में टिनप्लेट स्थित खालसा क्लब के गुरुनानक वेलफेयर सेंटर सभागार में अल्पसंख्यक चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजीत सिंह ने की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों और अल्पसंख्यक समाज के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर चर्चा हुई। मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद ने कहा कि मोदी सरकार में अल्पसंख्यक समुदाय को बिना भेदभाव लाभ मिला है। प्रदेश महामंत्री ताजदार आलम ने भाजपा की सबका साथ, सबका विकास नीति को अल्पसंख्यक वर्ग में लोकप्रिय बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। चौपाल के दौरान राशन कार्ड और आयुष्मान भारत कार्ड के लिए विशेष शिविर भी लगा...