फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 28 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। केरल के कोच्चि में होने वाली पार्टी में अल्पसंख्यक कारीगरों, शिल्पकारों और पाक विशेषज्ञों को अपने व्यंजन प्रदर्शित करने का अवसर दिया जा रहा है। इसके लिए आवेदन पत्र मांगे गये हैं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि अपने व्यंजन की बिक्री की जा सकेगी। जो आवेदक इसमें भाग लेंगे उन्हें 24 अगस्त को सुबह तक कोच्चि केरल में रिपोर्टिंग करना है।आवेदक को दैनिक भत्ता एक हजार रुपये प्रतिदिन और सामग्री के लिए 1500 रुपये प्रतिदिन देय होगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम भारत सरकार के उपक्रम अल्पसंख्यक मंत्रालय की ओर से यह लोक संवर्धन पर्व केरल में मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि नियत समय से पहले निर्धारित फार्मेट पर आवेदन करना सुनिश्चित करें।

हिंदी हि...