बिहारशरीफ, फरवरी 17 -- अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के 86.39 करोड़ की योजनाओं का होगा शिलान्यास फोटो : अल्पसंख्यक स्कूल : अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का मॉडल। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 20 फरवरी को प्रगति यात्रा के दौरान नालंदा पहुंचेंगे। इस दौरान अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की 86.39 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। डीएम शशांक शुभंकर ने सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी स्तर पर चूक न हो। जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी संदीप भारती ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बिहारशरीफ के देवीसराय में 56 करोड़ 61 लाख की लागत से 560 छात्रों की आवासीय क्षमता वाला अल्पसंख्यक विद्यालय के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा। यह विद्यालय गरीब अल्पसंख्यक छात्रों के ल...