अररिया, दिसम्बर 3 -- अररिया, संवाददाता सिपाही भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा पास कर लेने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के अभ्यर्थियों के लिए एक अच्छी खबर ये है कि उनके शारीरिक परीक्षा की तैयारी के लिए अल्पसंख्यक विभाग ने विशेष व्यवस्था की है। ऐसी जानकारी देते हुए जिला प्रशासन द्वारा बताया गया है कि बिहार राज्य हज समिति के तत्वावधान में संचालित राज्य कोचिंग योजनान्तर्गत सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में जिले के सफल अल्पसंख्यक समुदाय के अभ्यर्थियों के लिये शारीरिक प्रशिक्षण की व्यवस्था की जानी है। इसी के मद्देनजर सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों से कहा गया है कि वे अपने सभी दस्तावेजों के साथ जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में संपर्क करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...