बेगुसराय, सितम्बर 20 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। राज्य कोचिंग योजना के अंतर्गत अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास व आवासीय विद्यालय में जेईई (मेंस व एडवांस) तथा नीट की गैर आवासीय ऑनलाइन कोचिंग करायी जानी है। इस बाबत अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव की ओर से जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को पत्र जारी किया गया है। इस पहल का उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय के मेधावी छात्र-छात्राओं को इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी का अवसर उपलब्ध कराना है। ताकि आर्थिक और सामाजिक स्थिति उनकी पढ़ाई में बाधा न बने। राज्य कोचिंग योजना के अंतर्गत हज भवन कोचिंग व मार्गदर्शन कोषांग पटना में एक स्मार्ट क्लास अधिष्ठापित है। इसके माध्यम से कोचिंग कार्यक्रम का ऑनलाइन स्ट्रीमिंग किया जाना है। इसके लिए कोषांग की ओर से एक वेबसाइट संचालित है। वेबसाइट के ...