मुजफ्फरपुर, मई 21 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाने की पुलिस ने मंगलवार शाम पुरानी गुदरी रोड स्थित जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय के गेट के पास छापेमारी कर धंधेबाज उमेश प्रसाद को पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से 11 पीस टेट्रा शराब जब्त हुई। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वह मोतीझील मोफत लाल गली का रहने वाला है। उसके खिलाफ बुधवार को दारोगा राहुल कुमार के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई। नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि आरोपित को पूछताछ के बाद बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...