मुंगेर, मई 30 -- मुंगेर, निज संवाददाता । जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शाहिद अख्तर उर्फ गुड्डू राईन व भाजपा के प्रदेश क्षेत्रीय प्रभारी आशुतोष पासवान ने संयुक्त बयान जारी कर नव मनोनीत बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण आयोग के सदस्यों को बधाई दी है। जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अली अंसारी, भाजपा नेता राजेश जैन, प्रोफेसर अजफर शमसी, तुफैल अहमद कादरी के अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मनोनित होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिंह, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का आभार जताया। आशुतोष पासवान ने बताया ये लोग राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के मजबूत स्तंभ रहे हैं। इन लोगों के नेतृत्व में अल्पसंख्यक आयोग एक नई कृतिमान स्थापित करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...