बिहारशरीफ, नवम्बर 24 -- जिले में 327 लोगों पर 4 करोड़ रुपये से अधिक है बकाया 29 नवंबर तक चलेगा विशेष अभियान, नहीं चुकाने पर होगा मुकदमा फोटो: अल्पसंख्यक: बिहारशरीफ के जिला अल्पसंख्यक कार्यालय में सोमवार को पैसा जमा करने के बाद रसीद दिखाते कर्मी। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण और शिक्षा ऋण की वसूली के लिए सोमवार से विशेष शिविर की शुरुआत हुई। विभाग की सख्ती के बावजूद पहले दिन मात्र चार बकायेदारों ने कुल 28 हजार रुपये जमा किए। जबकि, जिले में करोड़ों रुपये की वसूली बाकी है। विशेष ऋण वसूली शिविर 29 नवंबर तक चलेगा। विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि जो लोग इस शिविर में कर्ज नहीं चुकाएंगे, उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि जिले में वित्तीय वर्ष 2012-13 से 2022-23 के ब...