बिहारशरीफ, नवम्बर 20 -- नालंदा में 327 लोगों पर 5.27 करोड़ का बकाया अब तक हुई मात्र 68 लाख की वसूली 24 से 29 नवंबर तक आयोजित होगा विशेष ऋण वसूली शिविर बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना, शिक्षा ऋण और अन्य योजनाओं के तहत कर्ज लेने वाले बकायेदारों से राशि वसूलने के लिए विभाग ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। बिहार स्टेट माइनॉरिटीज फाइनेंशियल कॉरपोरेशन लिमिटेड के निर्देश पर नालंदा में 24 से 29 नवंबर तक विशेष ऋण वसूली कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि जिले में वित्तीय वर्ष 2012-13 से 2022-23 तक कुल 327 लोगों के बीच 5 करोड़ 27 लाख 45 हजार रुपये का लोन वितरित किया गया था। लेकिन, वसूली की रफ्तार काफी धीमी है। अब तक इन लाभुकों से मात्र 68 लाख 26 हजार 556 रुपये ही वापस...