मुजफ्फरपुर, जून 1 -- मुजफ्फरपुर, वसं। अल्पसंख्यक समुदाय की एक बैठक शनिवार को स्पीकर चौक स्थित सभागार में प्रो. अरमान की अध्यक्षता में हुई। इसमें बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अल्पसंख्यक समाज के उत्थान के लिए काफी कार्य किए गए हैं। इतना काम किसी अन्य सरकार ने नहीं किया। शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और स्वरोजगार के लिए किए गए प्रयासों से उनकी भागीदारी एक दशक में बढ़ी है। इन योजनाओं से समाज के युवाओं को नई दिशा और पहचान मिल रही है। प्रो. अरमान ने कहा कि शर्मा के पिछले कार्यकाल में अल्पसंख्यक इलाकों में सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया। अवसर मिला तो आगे भी इस दिशा में काम करेंगे। बैठक में खुर्शीद अरमान, इरफान अहमद दिलकश,...