बिहारशरीफ, जुलाई 2 -- अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष के सामने सिखों ने रखी अपनी पीड़ा प्रमाण पत्र नहीं मिलता, अधिकारी सुनते नहीं अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष के सामने सिखों ने रखी अपनी पीड़ा लखविंदर सिंह ने बिहारशरीफ के गुरुद्वारों का किया दौरा कहा-भू-माफिया धार्मिक जमीन कब्जाने की कोशिश न करें, सरकार करेगी सख्त कार्रवाई फोटो: गुरुद्वारा बिहारशरीफ : बिहारशरीफ के भरावपर गुरुद्वारे में बुधवार को बैठक के बाद बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष सरदार लखविंदर सिंह व सिख समुदाय के लोग। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। हम अल्पसंख्यक हैं। लेकिन, हमें अल्पसंख्यक होने का प्रमाण पत्र तक नहीं मिल रहा। बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्ष हमारी बातों को अनसुना कर देते हैं। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हम तक नहीं पहुंच पा रहा है। यह पीड़ा जिले के सिख समुदाय ने बु...