गिरडीह, अक्टूबर 14 -- गांडेय। गांडेय प्रखंड के डोकीडीह पंचायत के पूर्व मुखिया सह समाजसेवी मो शाकिर ने सोमवार को जमशेदपुर पहुंचकर झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सह झामुमो के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान के आवासीय कार्यालय में मुलाकात की। समाजसेवी ने उन्हें बूके देकर सम्मानित किया। मुलाकात के दौरान समाजसेवी ने मुसलमानों के साथ हो रहे सौतेले व्यवहार पर चिंता व्यक्त की। मो. शाकिर ने कहा कि गांडेय के अल्पसंख्यक समुदायों द्वारा 15 अक्टूबर को सूबे के मुख्यमंत्री को अपनी मांगों को लेकर एक मेमोरेंडम देंगे। उक्त मेमोरेंडम के बाद सकारात्मक पहल नहीं हुई तब अल्पसंख्यक समुदाय गांडेय प्रखंड मुख्यालय में भव्य रैली निकालकर आक्रोश प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। इस दौरान अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान ने सामाजिक कार्यकर्त्ता म...