जामताड़ा, दिसम्बर 18 -- अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर कार्यशाला का हुआ आयोजन जामताड़ा,प्रतिनिधि। अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर गुरुवार को समाहरणालय सभागार में परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया। परियोजना निदेशक ने कहा कि अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा हेतु प्रत्येक वर्ष 18 दिसंबर को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के रूप में घोषित किया गया है। इसका उद्देश्य अल्पसंख्यकों (मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध, पारसी, बांग्लाभाषी एवं उड़ियाभाषी) को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करना है एवं उनके कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराना है। उन्होंने कहा सभी मिलजुल कर रहें, अच्छे से रहें, आप लोगों के लिए अल्पसंख्यक आयोग बना हुआ है। इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न लोगों के द्वारा किए गए मांगों पर विश्वास दिलाते हुए क...