अलीगढ़, दिसम्बर 20 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एएमयू के मौलाना आजाद लाइब्रेरी के कल्चरल हॉल में द नोबल सपोर्ट फाउंडेशन की ओर से अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी का विषय "सामाजिक-आर्थिक अंतर और नीतियां विकसित भारत के लिए असमानताओं को पाटना" रहा। वक्ताओं ने कहा कि विकसित भारत की नींव तभी मजबूत होगी, जब अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा की जाए, सामाजिक-आर्थिक असमानताओं को कम किया जाए और सभी को साथ लेकर विकास किया जाए। राजनीति विज्ञान विभाग के प्रो. मिर्जा असमर बेग ने कहा कि अल्पसंख्यक अधिकारों की सुरक्षा सामाजिक सौहार्द, न्याय और राष्ट्रीय एकता के लिए जरूरी है। अंग्रेजी विभाग के प्रो. मोहम्मद रिजवान खान ने एएमयू को एक अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान के रूप में उसकी ऐतिहासिक और वर्तमान भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने क...