जहानाबाद, सितम्बर 8 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। शहर स्थित एक रेस्ट हाउस में सोमवार को अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने बैठक की। इस बैठक में मौजूद लोगों ने स्थानीय राजद विधायक सुदय यादव के प्रति नाराजगी व्यक्त की। बैठक की अध्यक्षता मोहम्मद इकबाल लीडर ने की। बैठक में मुस्लिम समाज के युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों ने भाग लिया। लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान विधायक द्वारा अल्पसंख्यक समाज की लगातार उपेक्षा कर उनके विकास कार्यों में बाधा डाला गया है। आठ वर्षों के उनके कार्यकाल में न तो शिक्षा, न स्वास्थ्य, न रोजगार और न ही बुनियादी सुविधाओं पर कोई ठोस कार्य हुआ। समाज के सबसे कमजोर वर्गों की आवाज दबा दी गई, उनकी समस्याओं की अनदेखी की गई और संकट के समय किसी भी स्तर पर साथ खड़ा होने वाला नेतृत्व नहीं मिला। अल्पसंख्यक समाज के नेताओं ने यह भी आरोप लगा...