नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ती हिंसा के बीच देश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने क्रिसमस के मौके पर मौजूदा यूनुस सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने अपने नवीनतम संबोधन में कहा कि मौजूदा सत्ताधारी समूह ने ना सिर्फ गैर कानूनी तरीके से सत्ता पर कब्जा कर लिया हैबल्कि उसके शासनकाल में अल्पसंख्यकों पर अकल्पनीय अत्याचार किए जा रहे हैं। क्रिसमस के मौके पर, हसीना ने नागरिकों को बधाई देते हुए अपने भाषण की शुरुआत की और उन्हें याद दिलाया कि अतीत में बांग्लादेश हमेशा "सांप्रदायिक सद्भाव का एक चमकता हुआ उदाहरण" रहा है। हसीना ने याद करते हुए कहा, "राष्ट्रपिता ने एक गैर-सांप्रदायिक बांग्लादेश का सपना देखा था। बांग्लादेश अवामी लीग ने उस सपने को साकार करने के लिए सभी धर्मों के लोगों के सुचारू जीवन को सुनिश्चित किया ह...