रुडकी, दिसम्बर 18 -- कोतवाली भगवानपुर में गुरुवार को विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग एवं उत्तराखंड पुलिस के सहयोग से लोक समस्या निवारण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस क्षेत्राधिकारी एसपी बलूनी ने की। इस दौरान अल्पसंख्यक समाज के लोगों के साथ गोष्ठी आयोजित कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और मौके पर ही समाधान का प्रयास किया गया। पुलिस अधिकारियों द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया तथा अल्पसंख्यक आयोग से संबंधित पुस्तिकाएं भी भेंट की गईं। इसके साथ ही समाज में बढ़ते नशे के दुष्प्रभाव, साइबर अपराध और यातायात नियमों की जानकारी दी गई तथा अभिभावकों से अपने बच्चों को नशे से दूर रखने की अपील की गई। इस अवसर पर नसीर, प्रवेज, मोहम्मद फारूक, इरफान, राहुल,...