पटना, नवम्बर 24 -- अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अल्पसंख्यक समाज के विकास के कार्यों की गति तेज होगी। पूर्ववर्ती सरकार के दौरान किए गए कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा। सोमवार को मंत्री ने विभागीय कार्यालय कक्ष में लगातार दूसरी बार पदभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति, उनके लिए विद्यालय एवं अन्य सुविधाओं का विकास किया जाएगा। बिहार के वक्फ संपत्तियों को अतिक्रमण मुक्त करने और उनका समाज हित में उपयोग करने पर जोर रहेगा। विभाग के सचिव मो. सोहैल ने फूलों का गुलदस्ता देकर मंत्री का स्वागत किया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि इस बार बिहार के मतदाताओं ने एनडीए के पक्ष में भारी बहुमत दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिशा-निर्देश पर राज्य के व...